-
लड़कियां शादी करके जब अपने ससुराल जाती हैं तो वहां सास-ससुर में ही अपने माता पिता को देखती हैं। कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज हैं जो अपने सास ससुर के साथ कमाल की बॉन्डिंग शेयर करती हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन से सोनम कपूर तक, ये कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने अपने ससुर को अपने पिता और दोस्त दोनों बना लिया है। आइए जानें बॉलीवुड की कुछ मशहूर अभिनेत्रियों के अपने ससुर संग कैसे संबंध हैं।
नेहा धूपिया की शादी अपने जमाने के मशहूर क्रिकेटर रहे बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद से हुई है। नेहा अपने ससुर के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। कई इंटरव्यूज में नेहा बता चुकी हैं कि एक पिता को छोड़कर आई तो यहां दूसरे पिता मिल गए हैं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-ex-colleague-jaya-prada-to-javed-akhtar-shabana-azmi-these-actresses-never-pregnant-after-marriage-with-divorced-person-like-hema-malini-dharmendra/1759523/">शादीशुदा मर्दों से रचाई थी शादी, इन 5 एक्ट्रेसेज ने दूसरी पत्नी बन नहीं पैदा की अपनी संतान</a> ) -
साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस समंथा रुथ के ससुर नागार्जुन हैं। समंथा अपने ससुर की बहुत अच्छी दोस्त भी हैं। एक इंटरव्यू में समंथा ने बताया था कि लगता ही नहीं है कि मैं ससुराल में रह रही हूं। ऐसा लगता है जैसे अपने दोस्तों के बीच में हूं जहां सब मुझे प्यार करते हैं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-friend-jitendra-daughter-ekta-kapoor-actress-anita-hasnandani-to-sunny-leone-costar-jay-bhanushali-these-actresses-become-pregnant-afte-so-many-years-of-marriage/1759769/">कोई 12 तो कोई 11 साल बाद हुआ प्रेग्नेंट, शादी के कई सालों बाद मां बन पाईं ये एक्ट्रेसेज</a> )
-
सोनम कपूर भी अपने ससुर के काफी करीब हैं। वह अपने पिता की ही तरह उनसे बी बहुत प्यार करती हैं। सोनम अपने सास ससुर के साथ वेकेशन पर भी जाती हैं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-daighter-in-law-aishwarya-rai-mil-jaya-bachchan-to-karishma-kapoor-sister-kareena-know-about-bonding-between-saas-bahu-jodi/1757560/">कोई मानता है मां तो किसी ने बना लिया है दोस्त, ऐसे हैं इन 5 एक्ट्रेसेज के अपनी सास से संबंध</a> )
-
दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी के बाद एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके ससुर ने कभी एहसास ही नहीं होने दिया कि मैं अपने ससुराल में हूं। बकौल दीपिका उनके ससुर ऐसे शख्स हैं जिनसे कोई भी दोस्ती करना चाहेगा। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/raajkumar-hema-malini-relationship-when-amitabh-bachchan-costar-ralkumar-wants-to-marry-with-sunny-deol-stepmother-and-dharmendra-wife/1756911/">हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे राजकुमार, सनी देओल की सौतेली मां ने तोड़ दिया था दिल</a> )
ऐश्वर्या राय ना सिर्फ अमिताभ बच्चन की बहू हैं बल्कि उनकी कोएक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। साथ में काम करने और एक ही इंडस्ट्री के होने कारण दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। अमिताभ और ऐश्वर्या के बीच की बॉन्डिंग कई बार मीडिया में नजर आ चुकी है। ऐश्वर्या अपने ससुर को पिता समान ही प्यार और सम्मान देती हैं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-dharmendra-actress-asha-parekh-to-sunny-deol-amitabh-bachchan-friend-sushita-sen-and-tabu-these-actresses-are-still-unmarried/1756687/">अधूरे प्यार के साथ आज तक कुंवारी हैं ये 6 एक्ट्रेसेज, शादीशुदा मर्दों से लगा लिया था दिल</a> )
